Skip to main content

जो उसकी आंखों में दिखता है,
काश उसके दिल में भी हो 🙂
बेहद नफ़रत है इस ज़माने से,
डर लगता है तुझे चाहाने से,
खुशियाँ छीन ने बैठे हैं सारे,
इसलिए डरता हु तुझे खोने से….
बहुत ख़ुशनसीब हैं हम जो तुमसे मुलाकात हुई !
तुमसे ही शुरू और तुमपे ही खत्म हर बात हुई…🥀
तेरी मुस्कुराहट देख कर फ़िसलू में हर बार,
तेरी आँखें देख कर पिघलू में हर बार.. 👀
जो तू पकड़े हाथ,
छोड़ू ना तेरा साथ !!

1
0

Leave a Reply