जो उसकी आंखों में दिखता है,
काश उसके दिल में भी हो 🙂
बेहद नफ़रत है इस ज़माने से,
डर लगता है तुझे चाहाने से,
खुशियाँ छीन ने बैठे हैं सारे,
इसलिए डरता हु तुझे खोने से….
बहुत ख़ुशनसीब हैं हम जो तुमसे मुलाकात हुई !
तुमसे ही शुरू और तुमपे ही खत्म हर बात हुई…🥀
तेरी मुस्कुराहट देख कर फ़िसलू में हर बार,
तेरी आँखें देख कर पिघलू में हर बार.. 👀
जो तू पकड़े हाथ,
छोड़ू ना तेरा साथ !!
उसकी आंखें by Lokesh Solanki
उत्कृष्ट, उन्नत एवं अभिव्यक्ति है
प्रेम एक अविरल भक्ति है
