हाल इस दिल का जो से मेरा वो कह ना पाऊंगा
दर्द दिल में है जो वो बता ना पाऊंगा
दर्द दिल ने जो तू देवे वो सह ना पाऊंगा
रहे ना पाऊंगा एक पल दूर होके तेरे ते
रहे ना पाऊंगा बिना बात के तेरे से
फील तू मेरे दिल के हालात क्यों ना करती
मर जाऊंगा जब तू गुस्सा हो जावेगी
मैने मनाना ना आवेगा
मेरे दिल में तू रहवे जुवा पर भी तू
फिर भी मेरे ते तू बात ना करती
धड़कनों में तो रहवे जुवा पर भी तू
फिर भी मेरे ते तू बात ना करती
हर एक सास में तो तू रहवे जुवा पर भी तू
फिर भी मेरे हालात क्यों ना समझती
कभी इस दिल से तो कभी
यारा तेरे मेरे प्यार के बारे बात करू
जब शायरी जब किस्से जब कहानी बस तेरे ते शुरुआत करू
सारे जहां की खुशियाँ तेरे कदमा में होवे
फिर क्यों तू प्यार की बारिश ना करती
दिल में तू होवे जुवा पर तू
पर फिर क्यों तू मेरे ते बात ना करती
आजमाले एक बार मैने काम सारे करु
आसमान मे जितने तारे तेरे नाम करू
मेरे सारे गीत के सार तुझे अर्पण करके
तेने में मेरे दिल की रानी बनूँगा
अनिल भी शायर से शर्मा वाला
शायरी पर तू विश्वास ना करती
मेरे दिल में तू रहवे जुवा पर भी तू
फिर भी मेरे ते तू बात ना करती
हाल मेरे दिल का
हाल इस दिल का जो से मेरा वो कह ना पाऊंगा
Very interesting subject, appreciate it for posting.Blog monetyze