Skip to main content
देश बंद था जब चारदीवारी में 
परेशान थे सब महामारी से 
कम ही सब मुस्काते थे 
जब खुद से ही बतियाते थे 
चौखट के भीतर जीना था 
वही खाना था वही पीना था
चारों ओर निराशा थी 
ना चंचल मन में आशा थी 
मैं शायर था तन्हाई का
मिलन की गजल मैं गा बैठा 
जब तुमने दिल पे दस्तक दी 
मैं कल को पल बना बैठा 
मन से मनमीत मैं पा बैठा 
मैं तुमसे प्रीत लगा बैठा 
मैं तुमसे प्रीत लगा बैठा ….❤️
 
ना सुबह को कोई जल्दी थी 
शाम को भी आराम ही था 
किताबों के बीच फोन रखा 
और मुझे क्या काम ही था 
जब भी कम्पन्न सी होती थी 
भागे-भागे से आते थे 
पन्नों के दर्पण में पड़ी तुम
फिर मन से मन को मिलाते थे
घड़ियां कट रही थी कभी इंतजार में तो कभी चित्रहार में 
एक अलग ही मजा था इस अनकहे इजहार में दबे-दबे से इकरार में 
पड़ने लगे थे दो दिल एक-दूजे के प्यार में 
बस बातों और अल्फाजों से ख्वाब को अपना बना बैठा
रफ्ता-रफ्ता हौले-हौले दो जिस्म एक जां बना बैठा
मिले बिना भी मिल जाने कि नई एक रीत चला बैठा
मैं तुमसे प्रीत लगा बैठा 
मैं तुमसे प्रीत लगा बैठा ….🧡
 
कब मिलेंगें कहाँ मिलेंगें कैसे मिलेंगें कितना मिलेंगे !
लोगों के बीच ये बस फिजूल की बहस है
मिलना ही एक उद्देश्य है अगर तो फिर ये प्रेम नहीं हवस है
जमाने को पैमाने में मैं प्रेम की माप बता बैठा 
मैं तुमसे प्रीत लगा बैठा
मैं तुमसे प्रीत लगा बैठा …..💚
 
       🌳
🌱SwAsh🌱
 
❤️💙💖🧡💚
1
0

One Comment

Leave a Reply