Skip to main content

कोरे पन्नों को अपने अल्फाजों से सींच रहा हूं
खुद का मसला खुद ही निपटाना सीख रहा हूं
किसी का साथ होना रह नहीं गया अब जरूरी
मैं अब खुद के कुर्ब ही रहकर जीना सीख रहा हूं
मैं मस्तमौला, अबोध हूं या बस नादान हूं
मैं हर मुखौटे के पीछे छुपे चेहरे से अंजान हूं
अब तृप्त हो गया हूं हर उन आघात से
अब सबसे परे मेरे लिए बस एक मैं हूं जुस्तजू तो अनेकों हैं मेरे अंतर्मन के कोने में
किसी के साथ रहने की, किसी के काम आने की
पर आदत नहीं रही मौका परस्ती का लिहाज करने की
मैं हूं चौकन्ना अजीज के लिबास में छिपे अजीब इंसान से
मैं अब अपने में मस्त जीना सीख रहा हूं अब सबसे परे मेरे लिए बस एक मैं हूं ।।

1
0

Leave a Reply