Skip to main content

भीगे बादलों के तले
नीले आसमां के नीचे
किसी दरख़्त की छांव में
मैं तेरी और तू हो मेरी बाहों में

लेते आना बाग के सारे नीले पीले फूलों की खुशबू
प्रेम के जितने भी हैं उन उसूलों की खुशबू
मगर देर ना कर देना
कहीं ऐसा ना हो

जम जाए धूल वक्त के कांटों पर
फिर जिंदगी भी बोझ लगे जिंदगी के कांधों पर
कहीं ये सावन का महीना चला ना जाए
फिर पावन प्रेम मेरा तुझे मना ना पाए

इसलिए कहता हूं , सुनो
अब हमें और ना सताओ
जल्द ही मुझसे मिलने आओ
कहीं ऐसा ना हो बहता दरिया सूख जाए

मेरी जान, एक रोज तू मुझसे रूठ जाए
फिर लाज़िम होगा खतों का कागज होना
प्रेम में तेरे मेरा पागल होना

0
0

One Comment

Leave a Reply